आप ऑनलाइन इ-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर पहले sell कर रहे है या दुकान है, व्यवसाय के लिए एक नाम चुनें, ई-कॉमर्स प्लेटफॉ then सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनाये
यदि आप भारत में सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, अगर आपको टेक्निकल बिल्कुल जानकारी नहीं है तो मैं किस दिन काम आयूँगा। आपको भारत में सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनाकर दूंगा कोई फालतू का विज्ञापन नहीं। पूरी तरह से आपकी, कोई प्रीमियम या बेसिक version नहीं। पूरा इ-कॉमर्स का सिस्टम तैयार करके दूंगा।
अगर थोड़ी सी टेक्निकल नॉलेज है तो आप भी खुद व् खुद बना सकते है, यूट्यूब पर हज़ारो वीडियो अन्य अन्य लोगो के पड़े है।
फिर भी आपको बिल्कुल संक्षिप्त में बता देता इसके लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं:
अपने व्यवसाय के लिए एक नाम चुनें -
शॉपिंग साइट के लिए अपने व्यवसाय के लिए एक नाम चुनें, जिसे Domain name या Website name भी कहते है। जो dot com या dot in कुछ भी हो सकता है। आप चाहे तो मेरे यहाँ से अपना वेबसाइट का नाम बुक कर सकते है वो भी सबसे सस्ते में।
आप सोचेंगे कि अन्य डोमेन रजिस्टर करने वाली कम्पनियाँ तो सिर्फ 99 रुपये में ही डोमेन दे रही,और मेरे यहाँ से 1000 रुपये के आस पास है ? बिल्कुल सही पकडे है क्यों कि मैं कहूंगा कि आप जितना पहले साल देंगे उतना आप आगे के अन्य साल में Renewal करवा पाएंगे तो मानेगे? क्यों अन्य कम्पनियाँ renewal के समय आपने जितना बचाया है पूरा वसूल कर लेगी। मेरे यहाँ 100-300 का डॉलर रेट के हिसाब से या मार्किट के उतार चढाव के हिसाब से बदलाव होगा। किसी भी प्रकार के छुपे हुए चार्ज या धोखा नहीं मिलेगा। साथ ही साथ कई फ्री सर्विसेज जैसे की बिज़नेस ईमेल, Forwarding इत्यादि।
इससे पहले कि आपके बिज़नेस के नाम की वेबसाइट कोई और बुक करे, आप भी यहाँ से अभी बुक कर सकते है। जो आपके व्यापार और उद्देश्य को स्पष्टता से दर्शाता हो।
वेब होस्टिंग का चयन करें -
आपको अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की भी जरूरत होगी। मेरे यहाँ से आपको Window, Linux, या Cloud कैसी भी होस्टिंग ले सकते है। शुरूआती साल में कोई भी सस्ती होस्टिंग ले ले। अगले साल से कस्टमर और वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से अपग्रेड कर सकते है। साथ ही फ्री सर्विसेज जैसे की Cpanel, https इत्यादि।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनें -
डोमेन और होस्टिंग लेने के बाद आप शॉपिंग साइट बनाने के लिए आप Opensource ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का चयन कर सकते हैं जैसे कि WordPress, WooCommerce, Shopify, Magento, Opencart और BigCommerce चुन सकते है, ये हमारे Cpanel में पहले से मौजूद रहते है। आप सिर्फ कुछ क्लिक में इनस्टॉल कर लेंगे। और अगर कही कोई प्रॉब्लम आती है तो मैं आपको फ्री में install करके दे दूंगा ।
बस अब आप प्रोडक्ट को लिस्ट करके सीधे बेंचना चालू करे। किसी कोई कोई कमीशन नहीं देना वो कमीशन से बचा प्रॉफिट अपने कस्टमर को कम दाम या कूपन के रूप में दे दे।
तो अगर आप ऑनलाइन इ-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर पहले sell कर रहे है या कोई दुकान है अर्थात इन्वेंटरी रेडी है !
तो देर किस बात की आज ही मुझे कांटेक्ट करे - Pradeep@Marginsite.com पर या ऑनलाइन डोमेन और होस्टिंग लेकर अपना इंस्टालेशन खुद करे।
COMMENTS