स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तब आपको optimize battery इस्तेमhow to turn off optimized battery charging, optimised battery charging meaning in hindi
क्या आप घर से निकलते समय अपना फास्ट चार्जिंग एडेप्टर भूल गए है तो चिंता की बात तो है लेकिन आपको एक solution बता देता हूँ। पहले आप मेरी सिचुएशन को समझिये क्युकी स्थिति के अनुसार Solution भिन्न्न भिन्न हो सकते है।
मैं अपने दोस्तों के साथ धनोल्टी ट्रिप पर घूमने के लिए निकला, क्युकी कम बजट में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन बहुत आकर्षक है, सर्दियों के दिसंबर और जनवरी में वर्फवारी भी होती है। चूँकि मैं 15 जून के आस पास निकला तो वहां एक दम chilledd ICE की तरह हवा का आनंद लिया।
घर से निकलते ही सहसा याद आया कि मैं अपना Fast Charger Adapter तो घर पर भूल गया, तो सोचा गाडी में चार्जर होगा तो उससे अपना स्मार्टफोन चार्ज कर लूंगा। चूँकि ये जानता था कि गाड़ी से चार्ज होने में कई कई घंटे लग जायेगे लेकिन मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
हालाँकि मेरा मोबाइल 100% फुल चार्ज था, लेकिन फिर भी गाड़ी में बैठते ही कार चार्जर और USB केबल को ढूंढने लगा। लेकिन चार्जर केबल तो मिल गयी क्युकी दूसरे साथी भी अपना चार्जर लेकर बैठे थे, लेकिन ये क्या? कार में कार चार्जर तो था ही नहीं !
अब क्या करे? क्युकी किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाए और फोटो न ले पाए तो ये वास्तव में ये बात मेरे लिए दुःख की बात थी। मैंने सोचा बैटरी तो अभी फुल चार्ज है लेकिन फुल नहीं रहेगी। तो अलग अलग तरीके से इस समस्या का समाधान खोजने लगा।
आज कल सभी कार में म्यूजिक सिस्टम अर्थात car mp3 player अवश्य होता है, वो भी USB के साथ, और सभी USB पोर्ट 5V का पावर आउटपुट देते है, लेकिन Amp कम होता है। मैंने अपनी USB केबल को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट किया तो मेरा मोबाइल 99% पर Charging Enable दिखाने लगा, ह्रदय को आराम सा अनुभव हुआ।
रास्ते में चलते समय, एक घंटे बाद मेने स्मार्टफोन को देखा कि अब तो शायद 100% हो गया होगा लेकिन ये क्या? ये तो 99% पर ही रुका पड़ा है। या तो बैटरी चार्ज नहीं हो रही या फिर उतनी ही चार्ज हो रही थी जितना स्मार्टफोन बैकग्राउंड में इस्तेमाल करता है।
या किसी समस्या का पूरा समाधान तो नहीं था लेकिन बैटरी पावर को अपनी स्थिति में बनाये रखने में सक्षम था। लेकिन इस्तेमाल करते में जितनी बैटरी खर्च होती, जैसे कभी Google Map में लोकेशन देखना हो, फ़ोन रिसीव करना इत्यादि में जो बैटरी जा रही थी वो बढ़ नहीं रही थी। मुझे लगा ऐसे तो हिल स्टेशन पहुंचते पहुंचते अगर बैटरी ख़त्म हो तो मोबाइल चार्ज ही नहीं हो पायेगा।
समस्या वास्तविक समाधान -
अतः मैं ये सोचने लगा जब 5V का आउटपुट, समझता हूँ कि Amp बहुत कम है लेकिन पावर तो पावर होती है, कुछ तो असर पढ़ना चाहिए बैटरी पर, धीमा ही सही।
ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग सेटिंग -
बैटरी सेटिंग्स में जाकर देखा तो Optimised battery charging का ऑप्शन enable था। इसे समझने के लिए मैंने Google किया, ज्यादातर ने, जिसमे कुछ न्यूज़ पोर्टल भी शामिल थे उन्होंने ऑप्टिमाइज्ड बैटरी के फायदे और नुकसान तो अवश्य बताये लेकिन वो भविष्य के फायदे और नुकसान थे, जैसे कि भविष्य आपकी बैटरी लम्बी चलेगी, बैटरी ख़राब नहीं होगी, आदि आदि।
मैंने सोचा अगर इस ऑप्टिमाइज्ड बैटरी स्मार्टफोन फंक्शन में इसे On/Off करने का विकल्प दिया गया है तो इसे Off करने पर भी कोई न कोई लाभ या हानि अवश्य होगी? तो मैंने उसे Off कर दिया जो पहले Enable था।
मैंने सोचा अब optimize battery को ऑफ करके अपने स्मार्टफोन को चार्ज करता हूँ। हिल स्टेशन की ओर जाते समय, ये सब में कर रहा था, अन्य साथी अपनी-अपनी बातचीत या निष्कर्ष में व्यस्त थे। मैं भी उनकी कुछ सुनने लगा और बोलने लगा।
20-25 मिनट बाद देखा तो मेरा मोबाइल 98% से 100% हो गया और full battery भी दिखाने लगा। मैंने सोचा वाह ये तो "डूबते के लिए तिनके का सहारा" वाली बात हो गयी।
Conclusion -
इस अनुभव से इतना पता चला कि Optimize Battery का ऑप्शन अगर मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर है तब इस्तेमाल करना अच्छी बात है लेकिन जब चार्जर लेना भूल गए है और अन्य चार्जर से चार्ज करने की कोशिश कर रहे है और स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तब आपको optimize battery इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अर्थात Optimized battery charging is good and also bad कभी कभी।
तो इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा आपकी एक समस्या अगर मैं अपना चार्जर भूल गया तो मैं अपना फोन कैसे चार्ज कर सकता हूं? उसका समाधान मुझे तो मिल गया था, आशा है आपको भी मिल गया होगा। धन्यवाद।
जय श्री राम आप सभी को।
Tag: how to change optimized battery charging time, optimised battery charging should be on or off, is optimized battery charging good, optimised battery charging meaning in hindi, optimized battery charging good or bad, how to turn off optimized battery charging
COMMENTS