Animal Movie देखने के बाद, अगले दिन ही Sam Bahadur Review, SAMबहादुर मूवी रिव्यु - दिल, दिमाग और राष्ट्रभक्ति सबका जोश हाई होगा
एनिमल मूवी को देखने के बाद, आज सैम बहादुर मूवी देखने का मौका मिला। मैं ज्यादातर सुबह के शो देखता हूँ क्युकी सस्ते होते है, जहाँ पैसा बच सकता है मेरे अनुसार बचाना चाहिए। खैर, कल जब मूवी देखकर निकला तो दिमाग पर एनिमल मूवी का खुमार था, वास्तव में रणवीर कपूर में बॉक्स ऑफिस फाड़ दिया है, अपनी एक्टिंग से।
लेकिन जब विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर मूवी देखी और सिनेमा हाल से बाहर निकला तो इस बात को अनुभव किया कि कैसे एक मूवी मानव मष्तिष्क को प्रभावित करती है। एनिमल मूवी ने दिमाग को हिला दिया था तो वही सैम बहादुर मूवी ने दिमाग के साथ साथ दिल को भी हिला दिया।
ये सोचकर अवश्य परेशान था कि कैसे इस देश के वामपंथी इतिहासकारों ने सिर्फ एक परिवार का गुणगान ही किया है। इस फिल्म से पहले मुझे श्रीमान सैम बहादुर के बारे में पता भी नहीं था। लेकिन आप इस बात का मेरा विश्वास कीजिये कि मेने एक क्षण भी इस फिल्म में विक्की कौशल को विक्की कौशल नहीं समझा। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपने को भुलाकर अपने आप में श्री सैम बहादुर को जीवंत कर दिया है।
इतिहासकारों और जिन लोगों ने बच्चों के पाठ्यक्रम में, इतिहास को सेट करते रहे है, उन्हें सबसे पहले अपने हाथ की हथेली को देखना चाहिए, उस हथेली पर थूकना चाहिए, और उस थूक में अपनी नाक डुबो कर शर्म से मर जाना चाहिए।
अब मुझे आशा कि ऐसे शब्दों में इस पोस्ट को लिखने के बाद मुझे अब sam bahadur review देने की आवश्यकता नहीं है।
इस weekend पर जिन लोगो को अपने परिवार और बच्चो के साथ मूवी देखने जाना है, उन्हें sam bahadur movie देखने अवश्य जाना चाहिए क्युकी Animal Movie में हद से ज्यादा खून-खराबा के कारण Adult Movie का सर्टिफिकेट मिला है।
sam bahadur देखकर जब आप अपने परिवार और बच्चो के साथ देखकर निकलेंगे तो दिल, दिमाग और राष्ट्रभक्ति सबका जोश हाई होगा, ये पोस्ट सेव करके रख लो।
आप मेरा Review of Animal movie यहाँ से देख सकते है।
COMMENTS