Hit and Run Case - 10 लाख जुर्माना, 7 साल की सजा ! क्या सभी ड्राइवरो के लिए है? 10 lakh fine, 7 years imprisonment! Is it for all drivers? 10 lakh fi
10 lakh fine, 7 years imprisonment! Is it for all drivers? - जैसा की आप जानते है कि सरकार ने अंग्रेजो के जमाने के जेलर, ओह क्षमा करना, अंग्रेजो के जमाने के कानून ख़त्म करके भारतीय न्याय संहिता के नाम से नए नए दंड कानून, बनाये है जिनमे से एक Hit and Run Case के लिए भी अधिनियमन बनाया गया है। जिसका उद्देश्य हिट एंड रन दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।
इस खबर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बताया है।
नए hit and run case new rules or कानून में सड़क दुर्घटना करने के बाद मौके से भागने वालों के लिए सख्त दंड का प्रावधान है, जिसमें 10 साल तक की कैद और जुर्माना शामिल है।
लेकिन उसी कानून में उन लोगों के लिए उदारता या छूट का भी प्रावधान शामिल हैं जो स्वेच्छा से पुलिस को सूचित करते हैं और घायलों की सहायता करते हैं। तो उसकी सजा कम हो जाएगी, अर्थात सड़क हादसे को लेकर जो प्राविधान है उसके हिसाब से कार्यवाही होगी
लेकिन घायलों को छोड़कर भागे तो अर्थात Hit and Run Case की स्थिति में 10 लाख जुर्माना, 7 साल की सजा भी हो सकती है, यह केस की स्थिति पर निर्भर करेगा।
फिलहाल हिट एंड रन मामलों की सुनवाई भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत की जाती है, जिसमें दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।
सही या गलत -
मेरे अनुसार तो यह अच्छा ही है, अगर एक्सीडेंट हो भी जाता है तो मानवता के नाते, भागना कही से भी उचित नहीं है ।
जिसके साथ दुर्घटना हुयी है उसे अस्पताल ले जाए और पुलिस को सूचित करे। क्युकि एक्सीडेंट या दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है।
तो क्या यह ड्राइवर्स के साथ अन्याय है? -
तो वही दूसरी खबर पढ़ी कि-
10 लाख जुर्माना, 7 साल की सजा- नए कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक ड्राइवर
हालाँकि जो ड्राइवर हॉस्पिटल पहुंचाते है और पुलिस को सूचित करते हैं, उस स्थिति में सड़क हादसे को लेकर जो प्राविधान है उसके हिसाब से कार्यवाही होगी
जिस तरह से जंगल में आग की तरह ये अफवाह फ़र्ज़ी यूट्यूब चैनल्स, और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है कि ये कानून ड्राइवर के खिलाफ है तो उसके बारे में, मैं क्या सोचता हूँ वो लिख दिया। बाकी आप जानो।
लेकिन जब ड्राइवर को पता होगा कि अगर मै मारकर भागा तो 10 लाख का जुर्माना लगेगा तो वह कानून के डर से और अपनी इंसानियत के दम पर पहले घायलों को अस्पताल पहुचायेगा। क्युकि आप खुद सोचो, यदि एक्सीडेंट में किसी गाडी ने किसी को ठोक दिया, गलती से तो क्या Driver का कोई दायित्व नहीं बनेगा जो किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है ?
ये आप सोचो। मुझे ये लगा कि 10 लाख जुर्माना, 7 साल की सजा सिर्फ उन ड्राइवरो के लिए है, जो Hit and Run Case के लिए जिम्मेदार होते है।
बाकी आपका क्या कहना है, अपने विचार अवश्य कमेंट के माध्यम से लिखे।
COMMENTS