क्या आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी? तो ये बात बिल्कुल सही है, ये बिल्कुल ऐसा हो सकता है।उसे यहाँ बताता
आज जब अपने दोस्तों के साथ बैठकर कुछ यहाँ वहां की बातें फेक रहा था तो राजनीति को लेकर भी बातचीत शुरू हो गयी। अचानक से उस बातचीत में एक प्रश्न प्रकट हुआ कि आम आदमी पार्टी (आप) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी?
इस बात को लेकर में क्या सोचता हूँ और क्या बातचीत हुयी, उसे में What I Think के अनुसार बताता हूँ।
अगर आप राजनीति में थोड़ा इंटरेस्ट रखते है या राजनीति के स्टूडेंट है तो कुछ सीखने समझने को मिल सकता है। तो प्रश्न उठा कि -
क्या आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी?
तो ये बात बिल्कुल सही है, ये बिल्कुल ऐसा हो सकता है।उसे यहाँ बताता हूँ। जैसे कि -
- दिल्ली के चुनावों पर आप गौर करे तो आपको पता चलेगा, जो लोग बीजेपी को पसंद नहीं करते, वह पूरा का पूरा वोट बैंक AAP Party की तरफ आ गया।
- पंजाब के चुनावों पर आप गौर करे तो आपको पता चलेगा, जो लोग बीजेपी को पसंद नहीं करते, वह पूरा का पूरा वोट बैंक आप पार्टी की तरफ आ गया।
- यह इस बात को सिद्द करता है कि आम आदमी पार्टी (आप) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
सत्य धर्म पर चलने वाले लोग तो बीजेपी को ही वोट देंगे चाहे वे किसी भी धर्म के क्यों न हो। यहाँ धर्म पर चलने का अर्थ है सत्य और न्याय को मानने वाले लोग।
यह बात मुझे ऐसे समझ में आती है कि श्री राम मंदिर के निर्माण से सनातनी ही नहीं, अन्य धर्मो के लोग भी बहुत खुश है। कई अन्य धर्मो के लोग भी यूट्यूब पर अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए अपने अपने विचार रख रहे है।
मुझे लगता है, वे लोग भी बीजेपी को ही वोट करेंगे, तो फिर हिन्दुओं की तो बात ही क्या। हिन्दू अब अपने धर्म से विमुख नहीं हो सकते।
तो फिर बचे कौन?
- जो लोग सनातन धर्म को पाखण्ड समझते है। बात-बात पर आशाराम का उदाहरण देने वाले लोग।
- "भक्त" शब्द को निन्दित और हेय बनाने का प्रयत्न करने वाले लोग
- मंदिर की जगह हॉस्पिटल चाहने वाले लोग
- बाबा साहब के सविंधान अर्थात सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने लोग
- हिन्दू दलितों से उनके काम छीनने वाले लोग
- सनातन धर्म को डेंगू और मलेरियां के मच्छर बताने वाले लोग
- गाय को काटकर खाने वालों को कुछ भी Beef खाने का अधिकार कहने वाले लोग।
- श्री रामचरित मानस को फाड़कर, पैरो से कुचलने वाले लोग
- आश्रम जैसी वेब सीरीज या फिल्मे बनाने, उसमे काम करने वाले, या देखने वाले लोग
और भी ढेर सारी बातें हुयी थी। जिन्हे लिखकर मैं अपना ब्लॉग गन्दा नहीं करना चाहता।
लेकिन मुझे लगता है अगर आम आदमी पार्टी भ्रस्टाचार से दूर रहकर सत्य को अपना ले तो वह बीजेपी की काट बन सकती है। क्युकी सभी पार्टियों की सरकारे लोगो ने देख ली थी।
लेकिन अब लगता है कि वे भी शायद सत्य से भटक चुके है, और स्वार्थ को महत्त्व देने लगे है। अब उनके पास भी तुष्टिकरण के अलावा कोई मार्ग नहीं है। तुष्टिकरण अर्थात लालच देना अंतिम मार्ग होता है, जिसमे सिर्फ अधर्म का काला पुष्प उत्पन्न होता है, कमल नहीं।
इसलिए में भगवान् से प्रार्थना करता हूँ कि देश की सभी राजनितिक पार्टियां सत्य पर चले। धर्म का साथ दे। ताकि असत्य और अधर्म पर चलने से उनकी पीढ़ी या वंश नष्ट होने से बच जाए। और कलयुग का प्रभाव जाता रहे।
मैंने अपने दोस्तों से बोला कि इस बात पर बिल्कुल भी संदेह नहीं करना चाहिए था, अगर आम आदमी पार्टी को सविंधान द्वारा स्थापित सुप्रीम कोर्ट भ्रष्टाचार के मामलों पर अपराधी नहीं मानती तो अवश्य ही देश की नंबर एक नहीं तो कम से कम नंबर 2 की राजनितिक पार्टी अवश्य बन जाती। क्युकी जमानत पर रिहा होना और बाइज्जत बरी होने में अंतर हर कोई समझता है।
कुछ दोस्तों ने कहा सही बात है। तो कुछ जो उनके Supporters थे, वे खामोश थे।
मैंने उनसे कहा, चिंता न करे क्युकी जब भगवान् की कृपा होगी तो विवेक जाग्रत होगा और सभी पुनः धर्म पर चलने लगेंगे।
जय जय श्री राम, जय श्री हनुमान !! हर हर महादेव
डिस्क्लेमर - यह मेरा अपना व्यक्तिगत विचार है। जिसे Personal Blog के रूप में ही देखना चाहिए। आप अपना विचार कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये।
COMMENTS