9 habits for become rich, become rich from nothing, how to become rich quickly, become rich online, become rich overnight, mantra to become rich, become rich fast, wazifa to become rich, dua to become rich,
अमीर बनने के लिए जरूरी हैं ये 9 आदतें - Nine Habits to become rich
अमीर बनने के लिए
जरूरी हैं ये 9 आदतें, जो आम लोगों की
सोच से है अलग
मुझे नहीं लगता
की ऐसा कोई इंसान होगा जिसे अमीर बनने की ख्वाहिश न हो, पर इसके लिए जरुरी है की आप कैसे सोचते है. अमीर बनने का
मतलब है की आपने अपनी जिंदगी के ज्यादातर फैसले बहुत सोच समझ कर लिए है, चाहे किसी उधोय्ग धंधे में पैसे का लगाना या
पैसे की बचत करना हो.
अगर आपको अपने
बारे में जानना की आप किस केटेगरी में आते है तो अपने आप से सवाल पूछ सकते है की
" क्या आप अपने लक्ष्य को हर रोज़ फोकस करते है ??" यदि हा तो जल्दी
ही आपको अपना लक्ष्य मिल जायेगा और नहीं तो ......
सोच का खेल :
अपने जीवन में
कैसे आगे बड़ा जाये, एक अरबपति इंसान की सोच और एक सामान्य कमाई
वाले सोच ही दोनों को एक दूसरे से अलग करती है, जैसे ज्यादातर सामान्य
व्यक्ति सोचते है की मेरा महीने का खर्च १५००० है तो वो २५००० तक कमाने की सोचता
है और मेहनत भी उतनी ही करता है. जिस दिन वो अपना टारगेट कर लेता वो सुस्त हो जाता
है.
कुछ नया सीखना :
मेने अपने आस पास
के लोगो से जहा तक समझा है की जिंदगी में वही लोग सफल होते है, जो अपने समय का हर मिनट या तो सीखने में बिताते
है या कमाने में. जैसे आपकी दुकान है तो आप दिन के समय तो कम सकते है और रात का
कुछ समय, कुछ नया सिखने में बिता
सकते है. और जो भी नया सीखा है उसे आप अपने बिज़नेस में इश्तेमाल कर सकते है.
‘रिच हैबिट: द
डेली सक्सेस ऑफ वेल्थी इंडिविजिअल’ किताब के लेखक थॉमक कोरले ने बताया कि हर रोज की सोच अमीरों को दूसरों से
कैसे अलग करती है। कोरले ने अमीर व्यक्तियों और गरीब लोगों, दोनों के जीवन पर 5 साल तक अध्ययन किया है। कोरले ने ‘रिच हैबिट’ और ‘पॉवर्टी हैबिट’ नाम से दो सेगमेंट बांट दिए हैं।
क्या है अमीरों
की आदतें जो डालती हैं सबसे ज्यादा प्रभाव :
मैं अपने लक्ष्य
पर हर रोज फोकस करता हूं।
62 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
6 फीसदी गरीबों ने
मानी बात.
मैं अपने रोजाना
काम की लिस्ट तैयार रखता हूं।
81 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
19 फीसदी गरीबों ने
मानी बात
मैं प्रतिदिन
एक घंटे या उससे कम टीवी देखता।
67 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
23 फीसदी गरीबों ने
मानी बात.
मुझे पढ़ना पसंद
है
86 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
26 फीसदी गरीबों ने
मानी बात
काम करते समय मैं
ऑडियो बुक सुनता हूं।
63 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
5 फीसदी गरीबों ने
मानी बात
मैं अपनी नौकरी
से ज्यादा काम करता हूं।
81 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
17 फीसदी गरीबों ने
मानी बात
मैं हर रोज अपनी
कैलोरी चेक करता हूं।
57 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
5 फीसदी गरीबों ने
मानी बात
मैं रोज लॉटरी
खेलता हूं।
6 फीसदी अमीरों ने
मानी बात
73 फीसदी गरीबों ने मानी बात
Tags: become rich, become rich from nothing, how to become rich quickly, become rich online, become rich overnight, mantra to become rich, become rich fast, wazifa to become rich, dua to become rich,
Very interesting and useful article for becoming rich man
ReplyDelete