आलू से पाए दमकता चेहरा - Health Benefits Of Potato in hindi
चेहरे पर आलू का रस लगाने के फायदे (गोरापन), कैसे लगाएं - ब्यूटी टिप्स - Potato Beauty Tips - आलू से पाए दमकता चेहरा
आलू का प्रयोग हम खाने के रूप मे ही करते आए है. आलू एक ऐसी सब्जी होती है जिसके बिना कई सब्जियों की हम कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आलू हमारी सेहत ही नहीं हमारी त्वचा को भी निखारने का काम करता है।चेहरे पर आलू लगाने के फायदे - Potato Beauty Benefits for Face - :
- Removal of Dark Circles
- Treatment of Wrinkles
- Treatment of Dark Spots
- Removal of Facial Blemishes
- Treatment of Sunburns
- Potato for Dry Skin
- Natural Cleanser
- Removal of Eye Puffiness
आलू को चेहरे पर कैसे लगाए - How to apply Potato on face -
- आलू को गोल काटकर आंखों पर रखने से आंख की झर्रियां खत्म होती हैं।
- आलू को पीसकर चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
- स्कीन एलर्जी या स्कीन से जुड़े बीमारियों में भी आलू काफी फायदेमंद है, कच्चे आलू का रस लगाने से फायदा होता है।
- चोट लगने पर भी आलू का प्रयोग किया जा सकता है, अगर त्वचा नीली पड़ गई हो तो वहां आलू पीसकर लगा लें इससे जल्द फायदा मिलेग।
- आलू के रस को शहद में मिलाकर बच्चों को खिलाने से जल्द विकास होगा।
![]() |
Health Benefits Of Potato |
Tags :potato skin benefits, potato peel nutrition, is the skin of a potato good for you, is potato skin bad for you, potato skin healthy, nutrients in potato skin, benefits of eating potatoes, healthiest potato to eat, advantages of potatoes
COMMENTS