भारत किस प्रकार भारतवासियों को बड़े संकट से बचा रहा है? How is India saving the people of India from the great crisis?
How is India saving the people of India from the great crisis?
आज देश में क्या स्थिति होती
क्या होता अगर देश की सरकार ने आज राष्ट्र को बचाने के लिए पहले राष्ट्र के नियमों को ध्यान में रखते हुए निर्णय नहीं लिए होते जैसे कि रूस से कच्चे तेल को खरीदना जारी न रखा होता।
तो
महंगाई किसी भी देश को बर्बाद कर सकती है, हाल की घटनाओं पर विचार करे तो। आज जब ज्यादातर देश ऐसे समय में महंगा पेट्रोल खरीद रहे है, जो उनकी मजबूरी है इससे उनकी विदेशी मुद्रा समाप्त हो रही है।
अर्थात
महंगा पेट्रोल खरीदना अब सभी देशो की मजबूरी बन गयी है क्योंकि आज 2022 में बिना पेट्रोल के जनता और देश का चलना नामुमकिन सा लगता है.
हमारे यहां भी कई बार यह अफवाह फैली कि शहर में पेट्रोल खत्म हो गया है, कोयला खत्म हो गया है, लेकिन सरकार ने देश के लोगों के हितों की उसी स्थिति को बनाए रखने में सफल रही है, जैसा कि कोरोना काल से पहले था। थोड़ा बहुत अंतर तो है लेकिन उन देशों से बेहतर स्थिति में है जहाँ आज आपात है.
डीजल पेट्रोल का विकल्प खोजे बिना उस पर निर्भरता बढ़ाते जाना किसी के हित में न था और न होगा।
तो इस खतरे का समाधान क्या है?
मुझे लगता है कि सरकार पर सारी जिम्मेदारी न डालकर देश के लोगों को एक होना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति के हो। और सोचना चाहिए कि
हम क्या कर सकते हैं?
चिंता मत करो, किसी और देश से पेट्रोल नहीं चुराना है मित्र। जितना हो सके पेट्रोल पर अपनी निर्भरता हम लोग कम करें। जैसे कि -
पेट्रोल बाइक या वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलें।
अगर
1- आपको लगता है कि पैसा कहाँ से आएगा?, तो अपने महीने के लिए पेट्रोल की लागत जोड़ें और उस राशि की किस्त बनाएं और एक अच्छे ब्रांड का इलेक्ट्रिक वाहन लें, और महीने में जितने खर्च होते थे उतने की क़िस्त बनवा ले। अगर ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते तो कोई बात नहीं।
सलाह - उसका बीमा अवश्य कराएं और हेलमेट भी पहनें।
2- बिजली कनेक्शन का अधिक उपयोग करने के बजाय अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएं। और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। बारिश या घटना के दौरान कभी-कभी बिजली के कनेक्शन का इस्तेमाल करना पड़े ऐसे इस्तेमाल करे । यदि आप पूरे वर्ष के लिए महीने का बिल जोड़ दें, तो आप उस लागत को जोड़कर या आने वाले वर्षों के लिए कई वर्षों तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सरकार सब्सिडी भी दे रही है।
सलाह - अपने घर की बिजली की खपत को मापें और फिर कंपनी को सोलर प्लेट लगाने के लिए कहें।
3- खाना पकाने के लिए कंपनियों को एक ऐसे इलेक्ट्रिक उपकरण का आविष्कार करना चाहिए जो इन्वर्टर की विजली से खाना भी बना सके, ताकि एलपीजी पर निर्भरता कम हो सके।
4 -इसलिए, सभी पेट्रोल और डीजल उपकरणों को बिजली के उपकरणों में परिवर्तित किया जाना चाहिए जो इनवर्टर लाइट में भी काम कर सके।
चिंता न करें, सरकार बैटरी प्लांट बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और कुछ प्लांट बन रहे है और कुछ बन भी चुके है।
अंततः
कच्चा तेल बेंचकर जो कभी रोटी कमाते थे वे आज विकासशील देशो के लोगो के हाथो से रोटी छीन रहे है।
Disclaimer - यह एक लेखक की स्वयं की सोच की उपज है। इसका किसी से कोई राय नहीं ली गयी। इस विचार को न किसी ग्रुप, न पार्टी या और न देश की राय माने। वो भिन्न हो सकते है। अगर आप असहमत है या सहमत है तो कमेंट बॉक्स में आपके कमेंट का स्वागत है। ताकि सुझावानुसार बदल सके।
COMMENTS