अपने नाम या बिज़नेस के लिए खुद की ईमेल ID कैसे बनाएं? प्राप्त करे ऑफिसियल ईमेल ID और बनाये स्वयं की पहचान अभी ऑनलाइन हो जाए
क्या आपको पर्सनल ईमेल ID चाहिए ? जो आपके बिज़नेस के नाम के साथ मिलती जुलती हो ? तो यह जानकारी आपके लिए है। यह आप ईमेल आपको फ्री में मिलेगी या पैसा चुकाना पड़ेगा सब कुछ पता चल जायेगा।
कैसे मिलेगी पर्सनल ईमेल ID ?
पर्सनल ईमेल ID जैसे कि मेने प्राप्त की है - contact@pradeeptomar.com, मैं इस प्रकार की ईमेल का इस्तेमाल अपने पर्सनल काम, या ऑफिसियल काम के लिए इस्तेमाल कर सकता हूँ।
डोमेन को ख़रीदे -
इसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नाम या बिज़नेस का डोमेन बुक करना होगा। जैसे मैंने अपने लिए pradeeptomar.com डोमेन बुक किया है। इसे मैंने 2009 में बुक किया था, अर्थात मैं इस ब्लॉग को करीब 15 साल से चला रहा हूँ जहाँ मैं आप लोगो के साथ अपने विचारों को साझा करता हूँ।
ईमेल के लिए होस्टिंग -
अगर आपने डोमेन खरीद लिया है तो अब आपको ईमेल के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी। आपने जहाँ से डोमेन ख़रीदा, वहां उस कंपनी के कस्टमर केयर से पूछ सकते है कि अपने डोमेन की ईमेल ID कैसे एक्टिव करे, वो आपको गाइड कर देंगे।
लेकिन ध्यान दे ?
आप इंटरनेट पर डोमेन खरीदने के लिए सर्च करेंगे तो पता चलेगा कि कोई उसी डोमेन को 70-80 रुपये में दे रहा है तो कोई 1000 रुपये के आस पास।
ऐसा क्यों ?
सच बतायु तो डोमेन का असली रेट 1000 के आस पास ही होता है, लेकिन वे कंपनियां अपनी शर्तो के साथ पहले साल में डिस्काउंट देती है। वे कुछ शर्ते इस प्रकार हो सकती है।
- आप डोमेन ट्रांसफर नहीं कर सकते।
- अगली साल से रिन्यूअल 2000 के करीब होगा, जो उसकी ओरिजिनल प्राइस से डबल होता है।
- ईमेल प्रदान नहीं करते
अन्य शर्ते भी हो सकती है, इसलिए खरीदने से पहले पता कर ले।
मैंने क्या किया था? -
मैंने अपने डोमेन यहाँ से बुक किया था, जिसमे डोमेन उस समय 500-600 के आस पास आया था, जिसमे दो ईमेल साथ में मिली थी। अर्थात अतिरिक्त कोई खर्चा नहीं।
आज 2024 में डोमेन के प्राइस मार्किट के हिसाब से बढ़ अवश्य गया है लेकिन कोई छुपी शर्त नहीं है।
तो अब आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी कि अपने नाम या व्यवसाय की ऑफिसियल ईमेल ID कैसे प्राप्त की जा सकती है।
FAQs-
पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?
अगर आप ईमेल आईडी भूल गए है और आपको ईमेल आईडी नंबर चाहिए तो अपने मोबाइल में Gmail को खोले, और Compose ईमेल पर क्लिक करे। यहाँ ऊपर आपको अपनी ईमेल ID दिखाई देगी, उसे लिख कर रख ले।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?
क्रोम ब्राउज़र में जाकर Gmail खोले, वहां forget पासवर्ड पर क्लिक करे, दिए गए निर्देशानुसार स्टेप को फॉलो करे।
मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं
मोबाइल से ईमेल ID बनाने के लिए, मोबाइल की सेटिंग में जाए और अकाउंट पर जाए फिर गूगल अकाउंट सेलेक्ट करे, अगर अकाउंट नहीं है तो Create a Account पर क्लिक करे।
Apne phone se email id kaise nikale?
apne phone me gmail ko khole, aur setting me apni email ko dekhe.
Apni email id ka password kaise pata kare?
apni email id ka password pata nahi kiya ja skta, lekin forget password ka istemaal karke password badla ja skta hai .
Kisi dusre ki email id kaise pata kare?
usase kahe ki wo aapko email bheje, ya uska gmail account ko dekhe .
Mere phone ki email id kya hai?
Chrome browser me gmail.com ko khole aur forget password ka istemaal karke pata kare .
COMMENTS