जो हिन्दू ऐसे व्यक्ति को वोट देगा वो मंदिर में जाकर भगवान् से आँखे नहीं मिला पायेगा। हालाँकि ऐसे लोग मंदिर भी नहीं जायेगे
बिहार के एक दुनियां में प्रसिद्द भोजपरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अभी हाल ही वयान दिया है कि -
अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनवाएं और दिखाएं कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है...भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों में तो बस एक मूर्ति होती है. इसलिए, सब कुछ बनाइए. सिर्फ़ मंदिर क्यों?...ये लोग बदलते रहते हैं. अगर आप इनसे विकास के बारे में सवाल करेंगे, तो ये आपको 'मंदिर-मस्जिद' या 'सनातन' ले जाएंगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे...मैं किसी से नहीं डरता. मैं जो हूँ, वो जनता ने ही मुझे बनाया है..."
चूँकि ये उनकी सनातन धर्म, मंदिरो को लेकर उनकी अपनी सोच है में उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा क्युकी वे दुनियां के अकेले बहुत ज्यादा प्रसिद्द भोजपुरी कलाकार है, और वो जो कुछ है वो अकेले इस पृथ्वी पर जीव है जो अपनी दम पर बने है।
लेकिन जो हिन्दू ऐसे व्यक्ति को वोट देगा वो मंदिर में जाकर भगवान् से आँखे नहीं मिला पायेगा। हालाँकि ऐसे लोग मंदिर भी नहीं जायेगे क्युकी ये दिल में मंदिर लेकर विचरते है। इनके दर्शन मात्र से तो स्वयं किसी मंदिर की मूर्ति का उद्दार हो जायेगा।
और रही बात मंदिर से मिलता क्या है तो मंदिर के बाहर कारोबार करने वाले लोगो से कभी मिल लीजिये अगर गलती से मंदिर की तरफ मूर्ति उद्धार की कामना से कभी गए तो।
हालाँकि उनको जवाब दिनेश लाल यादव जी ने दिया है, जो एक यदुवंशी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए देना चाहिए था।
सच बोलू तो ऐसी बातें सुनकर बुध्दि सन्न हो जाती है, लिखते हुए भी हाथ कांप रहे है। श्रीहनुमान जी इनका उद्धार करे।
जय श्रीराम, जय श्री हनुमान, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। हर हर महादेव।

COMMENTS