Blogger पर Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाये? Blogger में Affiliate Marketing करते समय किन बातों पर ध्यान दे?
Affiliate Marketing भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक तरीका है, इसके द्वारा हम बिना पैसा खर्च किये ,बहुत सारा पैसा घर बैठे ही कमा सकते है| लेकिन इसके लिए इससे संबंधित सारी जानकारी हमारे पास होना चाहिए कि आखिर Affiliate Marketing होती क्या है और इससे पैसा मिलता कैसे है
Blogger पर Affiliate marketing से पैसे कमाये -
तो आज हम आपको Affiliate Marketing से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है| जिसे पढ़कर आप भी Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है|
Affiliate marketing क्या है?
किसी भी कंपनी के Affiliate Program को join करके ,उस कंपनी के products को अपनी वेबसाइट या blog पर बेचना Affiliate Marketing होती है जिसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देती है|
जैसे कि अगर कोई कंपनी अपने product को promote करना चाहती है तो वह अपना एक Affiliate प्रोग्राम शुरू करती है| और जब कोई इस प्रोग्राम को join करता है तो कंपनी उसे अपने products को promote करने के लिए एक link देती है जिसे वह अपनी वेबसाइट पर लगा देता है| और जब कोई visitor उस link पर click करके ,उस कंपनी का कोई product खरीदता है तो कंपनी उसके बदले उसे 5% या 10% का कमीशन देती है| ये कमीशन ज्यादा या कम हो सकता है|
ब्लॉगर के लिए Affiliate Program को join कैसे करे :
इसके लिए आप इंटरनेट पर Affiliate Programs सर्च कर सकते है और जो वेबसाइट ये सुविधा दे रही है उन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है, उसके वाद वो वेबसाइट आपको खुद बता देगी की आगे इसे कैसे करना है और कैसे बढ़ाना है.
आप ब्लॉगर के लिए निम्न Affiliate Programs में शामिल हो सकते हैं:
- • Amazon Affiliate
- • Shutterstock Affiliate
- • Shopify Affiliate
- • Commission Junction Affiliate
- • Flipkart Affiliate
Blogger में Affiliate Marketing करते समय किन बातों पर ध्यान दे?
जब भी आप Affiliate प्रोग्राम को join करे या Blogger में Affiliate Marketing शुरू करे तो हमें निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हम इस क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त कर सके जो कि इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपके पास अपना blog या वेबसाइट होना चाहिए|
- Affiliate प्रोग्राम join करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि कंपनी एक product sell करने पर आपको कितना कमीशन देगी|
- आपके द्वारा कमाया गया कमीशन आपको मिलेगा कैसे इसकी सारी जानकारी पहले से ही कंपनी से ले लेनी चाहिए ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो|
- जब भी आप Affiliate प्रोग्राम join करे तो ये जरुर जान ले कि उस कंपनी में आपके सपोर्ट के लिए call ,email ,forum की सुविधा है या नहीं|
- कंपनी के banner और design को जरुर देखे कि वह अच्छा है या नहीं क्योंकि जिस कंपनी का design अच्छा होता है तो लोग उसकी तरफ आकर्षित ज्यादा होते है जिसके कारण click और sell ज्यादा होती है|
COMMENTS