DD Free Dish का कौन सा सेट-टॉप बॉक्स ख़रीदे? 4K डीडी फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स, Android टीवी या स्मार्ट टीवी, LED TV, For Old CRT TV, Buy Best Free TV Box
सबसे पहले आप सभी को राम! राम!
आपने अगर हज़ारो यूट्यूब वीडियो देखकर अपने मोबाइल के डाटा की धज़्ज़िया उड़ा डाली है, तो शायद उतने पैसे में डीडी फ्रीडिश के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला कोई बॉक्स ले सकते थे। लेकिन चलो जब जागे तभी सवेरा।
मुझे जो प्रश्न मिल रहे थे उनके हिसाब से मैं यहाँ जानकारी दूंगा, तो आपको अच्छे से समझ में आ जाएगी और जिस प्रश्न को आप पूछना चाहते है उसका उत्तर मिल जायेगा। क्युकी मैं खुद सेट-टॉप बॉक्स बनाने वाली कंपनी में कार्य करता हूँ इस बात को अच्छे से समझता हूँ।
आजकल लोगो के घरो में तीन तरह की टीवी सेट है। उन टीवी के लिए कौन सा बॉक्स सही रहेगा वो बताता हूँ।
Old CRT TV है तो -
आजकल इस प्रकार की टीवी बाजार में भी बिकना बंद हो गए। लेकिन जिनके पास पहले से उनके मन में प्रश्न होता है कि कौन सा सेट टॉप बॉक्स ख़रीदे।
- अगर आपको रिमोट बिलकुल चलाना नहीं आता तो आप MPEG-2 बॉक्स खरीद सकते है
- लेकिन अगर आप बॉक्स में सेटिंग करना जानते है तो आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाला डीडी फ्रीडिश के लिए HD सेट टॉप बॉक्स ही ख़रीदे।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी -
अब उस HD बॉक्स में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखना चाहिए। अभी May 2023 में HD सेट टॉप बॉक्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है, अभी May 2023 में HD सेट टॉप बॉक्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है -
- HEVC 10bits सपोर्ट करना चाहिए
- DVB-S2X सपोर्ट करना चाहिए
- अगर टीवी एंड्राइड नहीं है और घर में अनलिमिटेड डाटा वाला Wifi कनेक्शन है तो आपको एंड्राइड हाइब्रिड बॉक्स लेना चाहिए इसमें आपको डीडी फ्रीडिश के चैनल्स और OTT प्लेटफार्म को भी देख सकते है।
- अगर अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप Linux वाला बॉक्स ले सकते है।
Supported Display -
CRT TV 480 पिक्सेल Display को सपोर्ट करती है कुछ ज्यादा ही भयंकर अच्छे ब्रांड की है तो 576 पिक्सेल हो सकती है।
Setting -
सेट-टॉप बॉक्स में जो सेटिंग करनी है, वो आपको डिस्प्ले सेटिंग में जाए और Resolution को 480p पर सेट कर ले। हाई resolution पर चलाने से पिक्चर क्वालिटी ख़राब होगी न की अच्छी।
LED TV है तो -
आजकल इस प्रकार की टीवी बाजार में उपलब्ध है, और ज्यादातर लोगो ने अपग्रेड भी कर लिया है। LED TV के लिए आपको डी डी फ्री डिश प्राप्त करने के लिए फ्री-टू-एयर HD बॉक्स ही खरीदना चाहिए, उससे नीचे का नहीं।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी -
अब उस HD बॉक्स में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखना चाहिए। अभी May 2023 में HD सेट टॉप बॉक्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है -
- HEVC 10bits सपोर्ट करना चाहिए
- DVB-S2X सपोर्ट करना चाहिए
- अगर टीवी एंड्राइड नहीं है और घर में अनलिमिटेड डाटा वाला Wifi कनेक्शन है तो आपको एंड्राइड हाइब्रिड बॉक्स लेना चाहिए इसमें आपको डीडी फ्रीडिश के चैनल्स और OTT प्लेटफार्म को भी देख सकते है।
- अगर अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप Linux वाला बॉक्स ले सकते है।
Supported Display -
CRT TV 720 पिक्सेल का Display को सपोर्ट करती है कुछ ज्यादा ही भयंकर अच्छे ब्रांड की है तो 1080 पिक्सेल की टीवी हो सकती है। सस्ते ब्रांड HD के नाम पर 720p देते है क्युकी 720p, HD क्वालिटी का शुरूआती Resolution है।
Setting -
सेट-टॉप बॉक्स में जो सेटिंग करनी है, वो आपको डिस्प्ले सेटिंग में जाए और Resolution को 720p पर सेट कर ले। अगर LED टीवी फुल HD 1080p सपोर्ट करती है तो टीवी Resolution को 1080p पर सेट कर ले।
Android टीवी या स्मार्ट टीवी है तो -
आजकल स्मार्ट टीवी बाजार में उपलब्ध है, और ज्यादातर लोगो ने स्मार्ट टीवी खरीद भी लिए है।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी -
Smart TV के लिए आपको डी डी फ्री डिश प्राप्त करने के लिए फ्री-टू-एयर HD बॉक्स खरीदना चाहिए, उससे नीचे का नहीं। अब उस HD बॉक्स में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखना चाहिए। -
- HEVC 10bits सपोर्ट करना चाहिए
- DVB-S2X सपोर्ट करना चाहिए
- अगर टीवी का एंड्राइड Version पुराना हो गया है तो आपको एंड्राइड हाइब्रिड बॉक्स लेना चाहिए इसमें आपको डीडी फ्रीडिश के चैनल्स और OTT प्लेटफार्म को भी देख सकते है।
- अगर अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप Linux वाला बॉक्स ले सकते है।
Supported Display -
बाजार में उपलब्ध अनब्रांडेड सस्ते Android TV भी 720 पिक्सेल का Display को सपोर्ट करती है कुछ ज्यादा ही भयंकर अच्छे ब्रांड की है तो 1080 पिक्सेल की टीवी हो सकती है।
Setting -
सेट-टॉप बॉक्स में जो सेटिंग करनी है, वो आपको डिस्प्ले सेटिंग में जाए और Resolution को 720p पर सेट कर ले। अगर LED टीवी फुल HD 1080p सपोर्ट करती है तो टीवी Resolution को 1080p पर सेट कर ले।
आपके मन में कोई Doubt है जैसे कि -
4K डीडी फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स -
अगर आप 4K डीडी फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स के बारे में सोच रहे है तो उसके पार्ट्स काफी महंगे है, इसलिए कोई बनाता नहीं है, और अभी खरीदने का कोई मतलब भी नहीं है, क्युकी अभी कोई भी फ्री टू एयर भारतीय चैनल उपलव्द नहीं। है
DVB-S2X और HEVC बॉक्स क्यों -
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बॉक्स इसलिए क्युकी आप डीडी फ्रीडिश के साथ साथ श्रीलंका के 50+ से ज्यादा टीवी चैनल मिल जाते है, क्युकी वो अभी टेस्टिंग के लिए FTA है। और कभी कभी Sun Direct DTH से FTA हो जाते है, वो भी मिल जाते है। ये सब बाजार में मिलने वाले अन्य HD बॉक्स में नहीं हो पता है।
अगर आपके मन कोई और प्रश्न है तो निसंकोच होकर पूछे निसंदेह उत्तर दूंगा। जय श्री राम।
Also Read - एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी क्या है? - Android TV vs Google TV
COMMENTS