एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी में क्या अंतर है? - Android TV vs Google TV
अगर आप एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट आपके लिए है। क्युकी अब आप एंड्राइड टीवी नहीं बल्कि गूगल टीवी कहेगे।
एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी में अंतर -
एंड्राइड टीवी एक स्पेशल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसका इस्तेमाल एंड्राइड स्मार्ट टीवी, एंड्राइड टीवी बॉक्स में किया जाता है। इसमें मोबाइल फ़ोन की तरह आप तरह तरह के एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है। ऐसे ही आप गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते है लेकिन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को बदलकर गूगल टीवी नाम दिया गया है जिसका फायदा ये होगा की आपको सभी लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन या OTT एप्लीकेशन को एक एक करके उसका खोलना नहीं पड़ेगा।
गूगल टीवी में उस एप्लीकेशन के खुद व् खुद ट्रेलर और अपडेट आते रहेंगे। इससे आपको पता चल जायेगा की किस OTT प्लेटफार्म पर नया कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है।
भविष्य में अब सभी टीवी और एंड्राइड टीवी बॉक्सेस में इसी तरह का गूगल टीवी का UI अर्थात इंटरफ़ेस मिलेगा।
इसलिए अगर आप एंड्राइड टीवी, या एंड्राइड टीवी बॉक्स खरीद रहे है तो उसमे जरूर चेक करे की गूगल टीवी है या नहीं।
नहीं तो आपको एक एक करके सभी OTT प्लेटफार्म के अपडेट खुद चेक करने होंगे वो खुद व् खुद नहीं दिखेंगे। आगे भविष्य में ये भी सकता है की जिस तरह से आज हम टीवी चैनल को अपनी साधारण टीवी सेट पर सब्सक्राइब और unsubscribe करते है ठीक उसी तरह OTT एप्लीकेशन को गूगल टीवी पर Subscribe या Unsubscribe कर सके।
अगर आगे कोई अपडेट आता है तो में जरूर आपको यहाँ अपडेट करूँगा।
No comments
I am waiting for your suggestion / feedbacks, will reply you within 24-48 hours. :-)
Thanks for visit my Blog