एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी में क्या अंतर है? - Android TV vs Google TV in Hindi. Which is Better understand in Hindi
अगर आप एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट आपके लिए है। क्युकी अब आप एंड्राइड टीवी नहीं बल्कि गूगल टीवी कहेगे।
एंड्रॉयड टीवी -
जैसा कि नाम से पता चलता है, गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें आपको गूगल प्ले स्टोर से अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है और आप गूगल के अन्य सेवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि यूट्यूब और गूगल क्रोमकास्ट। एंड्रॉयड टीवी का उपयोग विभिन्न वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ किया जा सकता है, जैसे कि नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, आदि।
गूगल टीवी -
गूगल की एक सर्विस है जो आपको अपने टीवी या एंड्राइड टीवी बॉक्स और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह आपको टीवी पर प्रोग्राम, न्यूज़, वेब सीरीज, मूवीज इत्यादि डिटिजल कंटेंट को सर्च करने और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने की सुविधा देता है।
गूगल टीवी पर आप सभी OTT प्लेटफार्म के नोटिफिकेशन, नयी आने वाली सीरीज, मूवीज, इत्यादि का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो जाता है। फिर आप उसे अपनी पसंद के हिसाब से रेंट पर देख सकते है।
एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी में अंतर -
एंड्राइड टीवी एक स्पेशल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसका इस्तेमाल एंड्राइड स्मार्ट टीवी, एंड्राइड टीवी बॉक्स में किया जाता है। इसमें मोबाइल फ़ोन की तरह आप तरह तरह के एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है। ऐसे ही आप गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते है लेकिन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को बदलकर गूगल टीवी नाम दिया गया है जिसका फायदा ये होगा की आपको सभी लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन या OTT एप्लीकेशन को एक एक करके उसका खोलना नहीं पड़ेगा।
गूगल टीवी में उस एप्लीकेशन के खुद व् खुद ट्रेलर और अपडेट आते रहेंगे। इससे आपको पता चल जायेगा की किस OTT प्लेटफार्म पर नया कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है।
भविष्य में अब सभी टीवी और एंड्राइड टीवी बॉक्सेस में इसी तरह का गूगल टीवी का UI अर्थात इंटरफ़ेस मिलेगा।
इसलिए अगर आप एंड्राइड टीवी, या एंड्राइड टीवी बॉक्स खरीद रहे है तो उसमे जरूर चेक करे की गूगल टीवी है या नहीं।
नहीं तो आपको एक एक करके सभी OTT प्लेटफार्म के अपडेट खुद चेक करने होंगे वो खुद व् खुद नहीं दिखेंगे। आगे भविष्य में ये भी सकता है की जिस तरह से आज हम टीवी चैनल को अपनी साधारण टीवी सेट पर सब्सक्राइब और unsubscribe करते है ठीक उसी तरह OTT एप्लीकेशन को गूगल टीवी पर Subscribe या Unsubscribe कर सके।
अगर आगे कोई अपडेट आता है तो में जरूर आपको यहाँ अपडेट करूँगा।
COMMENTS