यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये और YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये, How to earn money from YouTube, how much money you get from these Hindi, YouTube
आजकल YouTube का बहुत ही क्रेज है चाहे बच्चे हो ,या जवान या फिर बूढ़े सभी लोगों को YouTube पर वीडियो देखना बहुत पसंद है क्योंकि YouTube पर हर प्रकार के वीडियो डले होते है| YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा माध्यम है|
आपने बहुत सारे लोगों को कहते सुना होगा कि YouTube पर वीडियो डालकर पैसे कमाए जा सकते है| लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि YouTube पर वीडियो डालते कैसे है ,और उसके द्वारा पैसे कमाए कैसे जाते है| इन सभी सवालों के जबाव हम आपको इस आर्टिकल के माध्याम से देने जा रहे है|YouTube कब और कैसे आया –
YouTube एक वीडियो sharing वेबसाइट है जहाँ पर लोग विडियो देख सकते है, उस पर कमेंट कर सकते है, और उसे शेयर भी कर सकते है|1998 में जब Google कंपनी ने सर्च इंजन लगाया तो उसी समय पर PayPal का भी अविष्कार हुआ| और इस कंपनी में Chad Hurley,Jawed Karim,Steve Chen नामक इंप्लॉइज थे इन तीनों इंप्लॉइज ने सोचा कि कुछ ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जिससे कि इंटरनेट के ऊपर सिर्फ वीडियो आसानी से देखी जाए और उसके ऊपर किसी भी तरह की वीडियो को बहुत आसानी से सर्च किया जा सके| तब इन तीनों ने मिलकर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube बनायी और जिसकी शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गई|
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये और क्या इससे भी कमाई हो सकती है?
हाँ, बिलकुल यूट्यूब पर चैनल बनाने का सबसे बड़ा फायदा यहाँ है की आपके चैनल को सब्सक्राइब किया जा सकता है, जो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे उन्हें आपके द्वारा पोस्ट किया गए वीडियो का नोटिफिकेशन अपने आप ही उनके वीडियो लिस्ट में पहुंच जाएगी. इससे आपके ज्यादा से ज्यादा viewers तेजी से बढ़ते है।YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें अपना YouTube चैनल बनाना होता है| उसके बाद वीडियो बनाकर उस चैनल पर डालते है लेकिन ध्यान रहे ये वीडियो आपका खुद का बना होना चाहिए किसी की copy नहीं होना चाहिये| आपके इस वीडियो को जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आप उतने ज्यादा पैसे कमायेंगे| इन सब बातों को हम step by step समझते है जो कि इस प्रकार है –
• YouTube पर अपना चैनल बनाने के लिए youtub.com की साइट open करना होगा|
• उसके बाद उसे अपनी gmail id से लॉग इन करना होगा अगर आपकी gmail id नहीं है तो पहले उसे बना ले|
• लॉग इन करने के बाद आपको सबसे ऊपर एक icon मिलेगा ,उस पर click करके YouTube setting का icon प्राप्त होगा ,अब आप उस पर click करे|
• अब आपको creat a new channel का link प्राप्त होगा|
• जब अप इस link पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा ,जहाँ पर आपको अपने चैनल का नाम डालना है|
• जब आप चैनल का नाम डाल दे तो उसके बाद creat के बटन पर click कर दे|
• जैसे ही आप creat के बटन पर click करेंगे तो आपके सामने YouTube पर आपका new channel बनकर तैयार हो जायेगा|
• इसके बाद आप add channel art के बटन पर click करके अपना logo भी लगा सकते है|
• अब अपने YouTube channel पर वीडियो upload करने के लिए आप ऊपर की ओर दाहिने तरफ में दी गई upload की बटन पर click करे|
• Click करते ही आपके सामने select files to upload का option आ जायेगा ,उस पर click करके अपनी वीडियो को select कर लेना है जिसे आप डालना चाहते है या publish करना चाहते है|
• जब आप वीडियो select कर लेंगे तो आपके सामने एक नई popup window open हो जाएगी जिसमे आप ये देख सकते है कि आपकी कितनी वीडियो अपलोड हुई है ,इसके अलावा इस वीडियो से संबंधित बहुत सारी जानकारी आप लिख सकते है जैसे कि ये वीडियो किससे संबंधित ,और इससे हमें क्या ज्ञान प्राप्त होगा|
• आप अपने वीडियो से संबंधित tag भी add कर सकते है तथा thumbnail भी लगा सकते है|
• जब आपका वीडियो पूरा अपलोड हो जाये तो उसे publish कर दे ,तो आपका वीडियो आपके YouTube channel पर आ जायेगा और उस वीडियो को सभी लोग देख सकेंगे| और इस प्रकार आप YouTube से पैसे कमा सकेंगे जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे ,like करेंगे तथा शेयर करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमायेंगे|
YouTube से कमाया गया पैसा हमें मिलता कैसे है –
YouTube का अकाउंट आपके Adsense अकाउंट से लिंक होता है, जैसे ही कोई देखने वाला यूजर आपके वीडियो पर क्लिक करेगा तो आपका वीडियो चलने से पहले एक advertisement वीडियो प्ले होता है, जिसे यूजर स्किप भी कर सकते है, कभी कभी बीच वीडियो में भी आपको advertisemnt विंडो देखने को मिलती है. इन सबका हिसाब किताब Adsense के द्वारा होता है. लेकिन आप किस वीडियो से कितना कमा रहे है, कितने लोगो ने देखा, कितने लोगो ने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया इन सब की जानकारी आपको यूट्यूब पर ही मिल जाती है.वीडियो बनाते समय किन बातों का ध्यान रखे –
जब भी आप YouTube channel पर वीडियो डालने के लिए बनाये तो इस वीडियो को बनाते समय आप निम्न बातों का ध्यान रखे जैसे –• वीडियो किसी की copy करा न हो खुद के द्वारा बनाया गया ही होना चाहिए ,अगर वीडियो copy करा होगा तो आपका अकाउंट ban हो जायेगा|
• वीडियो की quality पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि viewer को देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो|
• वीडियो का sound system अच्छा होना चाहिए ताकि viewer को आवाज साफ सुनाई दे|
• ऐसा वीडियो बनाये जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा like और share करे|
• आपकी वीडियो में आपकी ही आवाज होना चाहिए|
• वीडियो बनाते समय उससे संबंधित सभी जानकारी को जरुर enter करे जिससे viewer आसानी से वीडियो सर्च कर सके|
तो आपने देखा कि YouTube से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते है बस इसके लिए हमें थोड़ा सा लोगों से हटकर सोचना होगा और कुछ अलग तरीके के वीडियो बनाने होंगे जो पहले किसी ओर ने न बनाये हो| अगर ये प्रतिभा आपके अन्दर है तो YouTube पर आप अलग – अलग प्रकार के वीडियो डालकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है| इसके अलावा आप YouTube से Google Absense ,Sell Own Products ,Sell Your Videos ,एफिलिएट मार्केटिंग आदि से भी पैसे कमा सकते है|
FAQs: --
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है
यूट्यूब कहता है कि वीडियो बनाने वालों को 12 महीने के भीतर 4,000 घंटे का वॉचटाइम (देखने का समय) पूरा करना चाहिए. और उसके बाद उसके सब्सक्राइबरों की संख्या कम से कम 1000 होनी चाहिए. तब कोई भी यूट्यूब से पैसा कमा सकता है। यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिए रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल पर काम करता है. विज्ञापनों के जरिए लोग यूट्यूब पर पैसा कमाते हैं. कितना कमाते है ये आपको यूट्यूब की व्यूज पर निर्भर करता है।युटुब से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब चैनल बनाये
- वीडियो अपलोड करे
- और उस वीडियो को लोगो तक पहुचाये या शेयर करे।
- और इन्तजार करे।
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
ये सब आपकी यूट्यूब की व्यूज पर निर्भर करता है लोग यूट्यूब से एक रुपये से लेकर अरबो तक कमाते है।यूट्यूब पर वीडियो डाल कर पैसे कैसे कमाए?
आपको वीडियो डालने के बाद उसको फेसबुक या ट्विटर पर शेयर करना है ताकि लोग जायदा से ज्यादा देखे. अपना खुद का वीडियो न ही खुद देखे और न परिवार के लोगो से कहे। आप का अकाउंट बंद हो सकता है।फेसबुक की पेज लाइक बढ़ाने के 5 अचूक तरीके। - Facebook Marketing
Tags : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी, यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है, youtube से पैसे कमाना, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, वीडियो देखने के पैसे, यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये, यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाये, यू ट्यूब से कमाई, How to earn money from YouTube, how much money you get from these Hindi, YouTube, earn money from youtube, how to earn money from facebook, money to watch videos, how to create channels on youtube, how to create an account on youtube, earnings from youtube
COMMENTS