भारत सरकार की पहल - फ्री में घर बैठे करें Artificial Intelligence कोर्स, जाने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है - Free AI Course by Government
भारत में शिक्षा निति में सुधार के तुरंत बाद भारत सरकार ने देश के छात्रों और लोगो को भविष्य में आने वाली नयी टेक्नोलॉजी ( जिसे अर्टिफिकल इंटेलिजेंसी भी कहा जाता है) को सिखाने के लिए अब फ्री में ऑनलाइन कोर्स जारी किया है। भारत में ये मेरे हिसाब से शायद पहली तरह का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग है, जहाँ अब सरकार देश के लोगो को फ्री में टेक्नोलॉजी के बारे ऑनलाइन क्लास लेगी।
देश के छात्रों के लिए ये सुनहरा अवसर है की वो बिना किसी महीने की फीस आदि दिए बिना इस कोर्स को ऑनलाइन कर सकते है। अर्थात आत्म निर्भर भारत (Aatm Nirbhar Bharat) कैसे बनेगा इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्प्ति है। इसकी झलक HRD के केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश ने दी। HRD के केंद्रीय मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के माध्यम से शिक्षार्थियों को इस कोर्स के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, “AI क्या है? वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए एआई का उपयोग कैसे करें? इस तरह के सवाल और जवाब जाने।
What is #AI❓
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 3, 2020
How to use #AI to solve real-world problems❓
Find answers to these and many more such questions with a dedicated course on Artificial Intelligence at UGC MOOCs by @SWAYAMMHRD.
Prepare for the ever-changing world of #AI here:https://t.co/l3UhNWc1G2 pic.twitter.com/m4QKv7KrVW
अगर नहीं जानते तो जाने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है
क्या है AI (Artificial Intelligence)?
Artificial Intelligence के घातक परिणाम -
AI (Artificial Intelligence के लाभ -
SWAYAM, The Indian Ministry of Human Resource and Development (MHRD) द्वारा UGC MOOCs में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक समर्पित पाठ्यक्रम तैयार किया है। अर्थात भारत अब बदलती दुनियां के लिए बदलने के लिए तैयार हो रहा है।
AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी) का कोर्स कैसे उपलब्ध है?
यह AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी) का कोर्स 36 लर्निंग मॉड्यूल के साथ डिज़ाइन किया गया है जहां पर हर विषय पर बहुत विस्तृत तरीके से चर्चा की जाती है। इसके अलावा, मॉड्यूल को विस्तृत तरीके से सीखने के लिए MHRD वेबसाइट से डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ सामग्री के साथ-साथ, आपको इसके विशेज्ञों द्वारा वीडियो भी मिलेंगे। अर्थात यह एआई पाठ्यक्रम किसी भी शिक्षार्थी को वेबसाइट से सीधे ई-पाठ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नोट्स PDF) का प्रिंट-आउट लेने की सुविधा भी देता है।
यह Artificial Intelligence प्रोग्राम कोई भी सीख सकता है। और सभी के लिए फ्री है। हालाँकि यह उन छात्रों के लिए विशेष वरदान सावित होगा जो compluter या IT के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखता है।
कुछ मॉड्यूल इस प्रकार हैं जो आपको सीखने को मिलेंगे )-
- What is AI, what is an AI technique, which problems need AI attention?
- State Space Search
- Neural Networks
- Unguided Search methods
- Heuristic and other search methods
- Knowledge representation using NMRS and Probability
- Genetic algorithm & Travelling salesman problem
- ES architecture and Knowledge Engineering
- Machine Learning
e-Vidhya - इ-विद्या चैनल न. 1 से लेकर 12 तक के चैनल, क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक है।
ठीक इसी प्रकार
MHRD - MHRD के 33 टीवी चैनल्स भी चल रहे हो, जो की क्लास 12 से आगे के लिए है। जो की सब्जेक्ट पर आधारित है, जैसे की फिजिक्स, केमिस्ट्री, और विज्ञान के लिए अलग अलग चैनल है, जो प्रसिद्द प्रोफेसरो के द्वारा पढाई जाती है।
कैसे ज्वाइन करें ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स?
‘स्वयं (SWAYAM)’ पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों के फ्री ऑनलाइन कोर्स चलाये जा रहे हैं, इनमें से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्सेस भी शामिल हैं। स्वयं (SWAYAM)’ पर संचालित किये जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस को 58 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स और छात्र-छात्राएं ज्वाइन कर चुके हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस को ज्वाइन करने के लिए आपको swayam.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद ‘कोर्स कैटलॉग’ में ब्राउज करके या ‘सर्च कैटलॉग’ के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस सर्च करना होगा। इसके बाद प्राप्त रिजल्ट्स में से अपनी इच्छानुसार कोर्स का चुनाव करके ज्वाइन या ऑनलाइन इनरोल कर सकते हैं।
इसका सीधा सीधा मतलब है, की सरकार ने अब देश को शिक्षा देने के लिए कमर कस ली है। देश के छात्रों को भी चाहिए की टेक्नोलॉजी के द्वारा, टेक्नोलोजी के लिए खुद को जल्दी से जल्दी Technology अपग्रेड करे या करने की कोशिश करे।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम (Artificial Intelligence Course) के इस कोर्स को फ्री में सीखने के लिए आप आधिकारिक यूजीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Artificial Intelligence Courses on TV - You can also learn the Artificial Intelligence course at Home using DD Free Dish (see Free Swayam Prabha channel list) without any subscription or without fees.
हमारे समय में ऐसे साधन नहीं लेकिन आज कल के छात्रों और युवाओं के लिए सरकार ने कमाल ही कर दिया है। आज टीवी से देश के नंबर एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर देश को पढ़ा रहे है।
Also, Read - Artificial Intelligence Courses का Free Tuition कैसे ले?
COMMENTS