India Gaming Show 2023 - गेमिंग इंडस्ट्री इतनी जल्दी क्यों बढ़ रही है? गेमिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? Read my Blog on Gaming in India
मुझे सौभाग्य से आज India Gaming Show 2023 में भाग लेने का मौका मिला अपनी कंपनी की तरफ से, तो जो देखा उसे बताने का प्रयास करता हूँ।
जैसे ही में प्रगति मैदान के हॉल नंबर 4 में पहुंचा तो वहां का नज़ारा देख होश उड़ गए। भारत में इस प्रकार की गेमिंग में कभी देखूंगा, पता नहीं यहाँ तक भविष्य कभी सोचा नहीं था।
India Gaming Show 2023 का आयोजन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। भारत में गेमिंग का ये रूप, आटोमेटिक मशीन, रोबोट्स इत्यादि देखे तो विश्वास नहीं हुआ। कुछ पलों को मेने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया।
में अंकल जैसा आदमी, मेक इन इंडिया के 3D गेम्स के कलाकारों के बीच में खड़ा हो कर गौरवान्वित कर रहा था। नीचे उन क्लिप्स को देखे, में ज्यादा कुछ बोलूंगा तो वो अतिश्योक्ति प्रतीत होगी। -
कुछ प्रश्न -
गेमिंग इंडस्ट्री इतनी जल्दी क्यों बढ़ रही है?
भारत में गेमिंग इंडस्ट्री बढ़ने के पीछे, सरकार द्वारा लांच और सपोर्ट है जिसमे 5G, Free इंटरनेट, और स्टार्टअप्स को सपोर्ट करना इत्यादि है।
गेमिंग में अपना करियर कैसे बनाएं?
आप छोटे मोटे गेम खेलकर यूट्यूब पर लाइव कर सकते है। एक बार कमाई शुरू हो जाए तो बड़े गेम में इन्वेस्ट कर सकते है।
गेमिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
गेमिंग में आप यूट्यूब इत्यादि प्लेटफार्म पर लाइव करके और गेमिंग प्रोडक्ट को स्पांसर करके कमा सकते है।
COMMENTS