Know What is blogging? How to do And how to make it a way of earning? in Hindi
आजकल बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है चाहे वह पुरुष हो या महिला सभी अपने पैरों पर खड़े होना चाहते है और इसके लिए वे पैसे कमाने के नये – नये तरीके सोचते है| तो आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे है जो आपको घर पर बैठकर ही पैसा कमाके दे सकता है और वह तरीका है blogging करके पैसा कमाना|
अब आप ये सोच रहे होगे की आखिर ये blogging होता क्या है? और इससे पैसे कमाए कैसे जाते होगे ,तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से blogging के बारे में सारी जानकारी देंगे , जिसे पढकर आप भी घर पर बैठे ही पैसा कमा सकोंगे|
Blogging करने के लिए सबसे पहले हमें blog बनाना पड़ता है ,और उस blog के माध्यम से ही हम blogging करते है|Blog क्या है? (What is Blog?)
जिस पर हम इंटरनेट के माध्यम से अपने विचारों को पोस्ट या शेयर करते है वह blog कहलाता है या फिर हम सरल भाषा में कहें कि blog एक प्रकार की पर्सनल वेबसाइट है जहां पर व्यक्ति अपने विचारों को आर्टिकल के रूप में व्यक्त करता है| और जो ये blog बनाता है उसे blogger कहते है|{A regularly updated web page, run by an individual or small group, that is written subjects in an informal or conversational style}
Blogging क्या है? (What is Blogging?)
जब कोई blogger अपने विचारों को blog पर पोस्ट व शेयर करता है तो वह blogging कहलाती है|Blog कैसे बनाते है? (How to create a blog?)
ये इतना कठिन भी नहीं है जितना आप समझ रहे है, ब्लॉग (Blog) हम दो तरह से बना सकते है -- पहला फ्री में (Free Blog) और
- दूसरा सालाना फीस देने के बाद (Premium Blog)।
यहाँ हम दोनों में अंतर बता देते है
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ? (How to create free blog?)
बिलकुल फ्री में ब्लॉग बनाना बिलकुल आसान है ये सुविधा खुद गूगल (Google) के द्वारा ही दी गयी है, आप गूगल के ब्लॉगर (Blogger.com) प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और फ्री में कितने भी ब्लॉग बना सकते है।
यहाँ पर कुछ स्टेप होते है जिन्हे पूरे करने होते है, जैसे आप ब्लॉगर पर लॉगिन करेंगे वह "क्रिएट ब्लॉग" (Create Blog) का ऑप्शन आएगा, आप वहां क्लिक करके ब्लॉग बनायेगे फिर अपने ब्लॉग का यूआरएल (URL) सेट करना होता है उसके बाद अपने ब्लॉग की कलर थीम (Blog Themes) व् टेम्पलेट (Blog Templates) चुनते है.
चूकिं आप जानते है ये फ्री सर्विस है तो आपको इसमें बदलाव करने के फीचर्स, और भी बहुत सारे ब्लॉग में वदलाव होते है वो नहीं कर सकते है, मतलव आप अपनी मर्ज़ी से सिस्टम को बना या विगाड़ नहीं सकते है.
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए और भी बहुत सारी वेबसाइटस या कम्पनिया है जिन्हे आप गूगल (Google) में ढूढ सकते है.
इस विषय पर विस्तार से ज्यादा जानने के लिए इस विषय की खास पोस्ट पढ़े
प्रीमियम ब्लॉग कैसे बनाये? (How to create a premium Blog?)
देखिये इस ब्लॉग के लिए आपको डोमेन (Blog Domain) यानी की ब्लॉग का यूआरएल (Blog Url) और फाइल को रखने के लिए होस्टिंग (Web Hosting) आदि खरीदनी पड़ती है, और इस तरह के ब्लॉग में आप किसी भी तरह का वद्लाव कर सकते है. क्युकी इसमें इस्तेमाल होनी वाली सारी फाइल्स आपके वेब सर्वर पर रहती है, इसके लिए आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट और सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना जरुरी है.आजकल वर्डप्रेस का ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म (Wordpress Blogging Software) सबसे ज्यादा प्रचलित है. बाजार में और भी प्लेटफार्म है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है. फिर आप वर्डप्रेस की होस्टिंग (Wordpress Hosting) इतियादी लेकर अपना काम चालू कर सकते है।
अच्छे Blog की विशेषताए क्या है? (What is the specialty of a good blog?)
जब भी कोई blogger अपना blog तैयार करता है तो उसे अपना blog बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की उसका blog अच्छा बने|• Blog बनाते समय उसके टाइटल पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,टाइटल ऐसा हो जो सभी लोगों को आसानी से याद हो जाये|
• Blog का टाइटल उसकी फील्ड के अनुसार ही होना चाहिए ताकि लोगों को यह पता चल सके की ये blog किससे संबंधित है|
• Blog बनाते समय ज्यादा गाढ़े रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए|
• उस पर हमेशा अच्छी और ज्ञानवर्धक बाते ही पोस्ट और शेयर करना चाहिए ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा पढ़े|
• हम blog पर जब भी कोई आर्टिकल पोस्ट करे तो वह सरल भाषा में होना चाहिए ताकि viewer उसे आसानी से पढ़ और समझ सके|
• हमें अपने blog पर पोस्ट के अनुसार ही image लगाना चाहिए|
• जो image हम पोस्ट पर लगते है उसका आकार छोटा होना चाहिए ताकि पर आसानी से खुल जाये और viewer को ज्यादा इंतजार न करना पड़े|
• Blogger को हमेशा comment box से जुड़े रहना चाहिए ,और सभी viewer के comment का जवाब देना चाहिए|
• Blog पर blogger को प्रतिदिन नई पोस्ट अपलोड करना चाहिए ताकि viewer उससे हमेशा जुड़ा रहे क्योंकि जिस blog पर प्रतिदिन पोस्ट अपलोड नहीं होती है उसे लोग कम देखना पसंद करते है|
Blogging करते समय क्या न करे? (Things to Remember for Writing a Perfect Blog Post)?
जब भी हम blogging करे तो हमें कुछ चीजे बिल्कुल नहीं करना चाहिए जो कि इस प्रकार है –
• अपने blog पर किसी भी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी बिल्कुल भी न करे क्योंकि ऐसा करने से आपका blog बंद भी हो सकता है|
• अपने blog पर शायरी या गाने जैसी कोई भी चीज न डाले जिससे की आपके blog की गलत image बने|
• Blogging करते समय अपनी पोस्ट में कभी भी बड़ी image न लगाये क्योंकि बड़ी image देर में ओपन होती है और तब तक viewer आपके blog को छोडकर दुसरे के blog को देखने लगेगा जिससे आपके blog पर ट्रैफिक नहीं बढ़ेगा और आपकी कमाई नहीं होगी|
• किसी की भी पोस्ट को कापी करके अपने blog पर कभी नहीं डालना चाहिए जो भी पोस्ट करे वो खुद के विचार ही हो|
अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ,अपना blog बनाते है और उस पर blogging करते है तो आप एक बहुत ही अच्छे blogger बन सकते है और blogging करके घर बैठे ही बहुत सारा पैसा कमा सकते है|
Blogging से पैसा कैसे आता है? (How to earn money from blog?)
इस टॉपिक पर हमने के नया लेख विस्तार से पोस्ट किया है. आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है,गूगल विज्ञापन के द्वारा अपने ब्लॉग से कैसे कमाए ?
COMMENTS