Amazon Selling Review -disadvantages of selling on Amazon के कारण I stopped selling on Amazon, is selling on amazon profitable in india, अमेज़न पर सेल
अगर आप भी सोच है कि आप अमेज़न पर सेल करके मोटा पैसा कमा सकते है, तो हो सकता है आप सही सोच रहे हो। लेकिन यहाँ मैं अपना व्यक्तिगत रिव्यु अवश्य दूंगा। अर्थात आप ये समझो जो ज्यादातर ब्रांड के प्रोडक्ट का रिव्यु अपने प्लेटफार्म पर करने की अनुमति देता है, आज उसी का रिव्यु करूँगा। अर्थात ये आपको आईडिया हो जायेगा कि क्या अमेज़न पर बेचना एक अच्छा विचार है? या नहीं।
तो Is selling on Amazon profitable in India के बारे में, मैं क्या सोचता हूँ? (What think), उल्टा चश्मा सीधा चश्मा के अंतर्गत ये रहा मेरा रिव्यु -
अमेज़न पर सेल करने वाले सेलर को में ३ वर्गों में बाँट कर समझाता हूँ कि मुझे क्या समझ में आया, और मेरा क्या अनुभव (Amazon Selling Review) है। आशा है, अगर आपने 6 महीने भी मार्केटप्लेस पर सेल की है तो मेरी नीचे दिए गए फीडबैक या रिव्यु को पढ़कर इस पोस्ट पर कमेंट करके शेयर अवश्य करेंगे।
अगर 3 प्रकार के सेलर होते है तो -
छोटे सेलर -
ये वे सेलर है, जो मार्किट में करके अपना यूनिक प्रोडक्ट ढूढ़ते है ताकि उन्हें अच्छी सेल मिल सके। क्युकी ये इंटरनेट पर लाखो आर्टिकल पढ़कर उत्साहित हो जाते है कि वो महीने के 50,000 से एक लाख रुपये आराम से कमा सकते है। छोटे सेलर बाजार में यूनिक प्रोडक्ट को ढूढ़ने का काम करते है। क्युकी इन्हे लगता है कि ये घर से अमेज़न पर यूनिक प्रोडक्ट बेंचकर 2-4 महीने में करोड़पति बनने वाले है।
ध्यान दे - इंटरनेट पर आर्टिकल लिखने वाले लोग ज्यादातर अमेज़न Affiliates होते है, या न्यूज़ वेबसाइट पर Sponosored पोस्ट होती है।
छोटे सेलर के साथ क्या होता है? -
शुरू शुरू में अच्छी सेल मिलती है क्युकी प्रोडक्ट यूनिक है, लेकिन कुछ महीनो बाद वो सेल मिलनी कम या बंद हो जाती है। क्युकी -
१. तब तक अन्य सेलर भी उस प्रोडक्ट को सीधे Manufacturers से खरीद कर अमेज़न पर बेंचने लगते है।
2. या स्वयं Manufacturer अपने प्रोडक्ट की डिमांड देख कर अमेज़न पर आ जाता है।
3. या हद से ज्यादा उसकी डिमांड हुए तो अमेज़न खुद उस प्रोडक्ट को अमेज़न बेसिक्स के नाम से लांच कर देता है ।
नुक्सान (Disadvantages of selling on Amazon) -
1. अब ये छोटे सेलर जिन्होंने क़र्ज़ या लोन लेकर माल स्टॉक किया था, जो इन्होने शुरू के महीनो में कमाया था उसे खोने लगते है।
२. आर्डर पहले से आधे हो जाते है और उनमे भी ज्यादातर आर्डर फ्रॉड होते है। जिससे समय के साथ साथ ये सेलर जमीन चाटने लगता है।
Note - फ्रॉड ऑर्डर्स के बारे में आगे कुछ हिंट बतायूंगा
मध्यम सेलर -
ये वे सेलर होते है, जिनके माता पिता बिज़नेस के लिए हेल्प करते है, या कोई दुकान वगैरह होती है। थोड़ी बहुत खुद की पूंजी भी होती है। ज्यादातर रिटेलर या डीलर होते है। ये लोग अपने यहाँ जॉब पर एक लड़का भी रख लेते है जिसका काम होता है अमेज़न पर ही यूनिक और बेस्ट सेलर प्रोडक्ट को ढूढ़ना। ये वही है जो छोटे सेलर की सेल आधी करने में अपना योगदान रखते है। चूँकि इनके पास थोड़ी बहुत पूंजी रहती है तो वे उसी प्रोडक्ट को Bulk में खरीदकर, अमेज़न पर सस्ता बेंचने लगते है क्युकी Bulk में खरीदने के कारण इन्हे वही माल सस्ता पड़ जाता है।
मध्यम सेलर के साथ क्या होता है? -
शुरू शुरू में अच्छी सेल मिलती है क्युकी प्रोडक्ट सस्ता है, लेकिन कुछ महीनो बाद वो सेल मिलनी कम या बंद हो जाती है। क्युकी -
१. स्वयं Manufacturer अपने प्रोडक्ट की डिमांड देख कर अमेज़न पर आ जाता है।
2. या हद से ज्यादा उसकी डिमांड हुई तो अमेज़न खुद उस प्रोडक्ट को अमेज़न बेसिक्स के नाम से लांच कर देता है।
नुक्सान (Disadvantages of selling on Amazon) -
1. अब ये मध्यम सेलर जिन्होंने अपनी स्वयं की रकम या लोन लेकर बड़ा माल स्टॉक किया था, जो इन्होने शुरू के महीनो में कमाया था उसे खोने लगते है।
2. इनके पास छोटे सेलर से ज्यादा खर्चे होते है , जैसे कि एम्प्लोयी और अन्य खर्चे
3. आर्डर पहले से आधे हो जाते है और उनमे भी ज्यादातर आर्डर फ्रॉड प्राप्त होते है। जिससे समय के साथ साथ ये सेलर भी जमीन चाटने लगता है।
4. इसलिए Linkedin पर भी कहा जाता है कि मार्केटप्लेस पर निर्भर कंपनियों का कोई भविष्य नहीं है।
बड़े सेलर -
ये वे सेलर या सबसे बड़ी मछली होती है जो अपने ही डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर की ऑनलाइन सेल देखकर फसता है। ये लोग अपनी कंपनी को और बड़ा बनाने के चक्कर अर्थात ज्यादा लालच के चक्कर फसते है। जहाँ इनके साथ भी झींगालाला हो जाता है। चूँकि इनके पास पूंजी या पैसे की कोई कमी नहीं होती तो ये मार्केटिंग के लिए Selling फीस के अलावा एडवरटाइजिंग फीस पर भी इन्वेस्ट करते है।
बड़े सेलर के साथ क्या होता है? -
शुरू शुरू में अच्छी सेल मिलती है क्युकी प्रोडक्ट सस्ता है, स्वयं ब्रांड या मैन्युफैक्चर बेंच रहा है तो करोडो में बिज़नेस होता है। लेकिन कुछ महीनो या सालों बाद वो सेल मिलनी कम या बंद हो जाती है। क्युकी -
१. इन मनुफक्चरर्स या इम्पोर्टर्स के प्रोडक्ट की डिमांड देख कर मार्किट के अन्य मनुफक्चरर्स या इम्पोर्टर्स एक्टिव हो जाते है। जिन्हे आपके प्रोडक्ट की मार्किट के बारे में पता नहीं था उनके लिए ये मौका-मौका होता है। वे आपसे भी सस्ता प्रोडक्ट या तो चीन से ले आते है या सस्ती प्रोडक्शन से सस्ती कॉपी बना लेते है।
2. नहीं तो फिर अमेज़न बेसिक्स तो है ही।
3. लोगो के रिव्यु उस ब्रांड को फायदा या नुक्सान तय करने लगते है। जिसका असर फिजिकल मार्किट पर भी पड़ता है। कस्टमर दुकान वाले से कहता है कि ये प्रोडक्ट बेकार है इसके ऑनलाइन रिव्यु अच्छे नहीं है।
नुक्सान (Disadvantages of selling on Amazon) -
1. अब ये बड़े सेलर जिन्होंने अपनी पुस्तैनी रकम या खानदानी रहीसी से अपने ब्रांड को ऑनलाइन शुरू किया था वे अब उसी पुस्तैनी या खानदानी बिज़नेस या प्रोडक्ट को अपने बच्चो को ट्रांसफर करने लायक नहीं छोड़ते।
2. इनके पास छोटे और मध्यम सेलर से भी ज्यादा खर्चे होते है , जैसे कि ऑफिस, कंपनी, महंगे और हाई-फाई एम्प्लोयी और अन्य खर्चे
3. Negative Review के कारण बाजार में दुकानदारों से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदने से कतराने लगते है, क्युकी अब ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन पर उस प्रोडक्ट के रिव्यु देखने लगे है।
4. आर्डर पहले से आधे हो जाते है और उनमे भी ज्यादातर आर्डर फ्रॉड प्राप्त होते है। चूँकि इनके पास अकूत धन दौलत होती है तो ये जमीन चाटने से बच जाते है।
5. इसलिए हम एम्प्लोयी लोगो में ये कहा जाता है कि मार्केटप्लेस पर निर्भर कंपनियों सैलरी अच्छी हो सकती है लेकिन भविष्य नहीं।
अगर आपने 6 महीने भी मार्केटप्लेस पर सेल की है तो मेरी नीचे दी गयी बातों को पढ़कर इस पोस्ट पर कमेंट करके शेयर अवश्य करेंगे।
अब ये अमेज़न पर फ्रॉड ऑर्डर्स क्या है ? -
ये वे आर्डर होते है जिनसे अमेज़न का सेलर कमाता नहीं, बल्कि कमाया हुआ या लोन ली हुयी पूंजी बर्बाद करता है।
कैसे होता है फ्रॉड -
१. अमेज़न पर कस्टमर अगर एक महीने बाद भी कस्टमर केयर को फ़ोन करके बोल सकता है कि उसे उसका आर्डर नहीं मिला है। तो कस्टमर केयर बिना सेलर से पूछे आर्डर रिफंड कर देता है। अर्थात सेलर का प्रोडक्ट और सेल्लिंग फीस दोनों गयी।
जब अमेज़न को सेलर कांटेक्ट करता है कि ऐसा क्यों हुआ तो वो सेलर से Sign किया डिलीवरी प्रूफ मांगेगा।
आज 2023-2024 में ज्यादातर कूरियर कंपनी OTP से डिलीवरी करते है। तो Signed Delivery Proof नहीं मिलेगा, कूरियर कंपनी इसमें कुछ भी कहने सुनने से मना कर देती है।
तो यहाँ सेलर अपना प्रोडक्ट और पैसे दोनों खो देता है।
2. अमेज़न पर कस्टमर आर्डर सिर्फ इसलिए करता है क्युकी वह उस नए प्रोडक्ट को अपने पास रख लेगा, और अमेज़न कस्टमर केयर से शिकायत करेगा कि उसे पुराना या ख़राब प्रोडक्ट मिला है। अमेज़न उस आर्डर का कस्टमर को रिफंड कर देगा, और उसका ख़राब आइटम या तो आपको वापस कर देगा, या बिना return मंगाए कस्टमर को रिफंड कर देगा। हालाँकि Seller Saftey के नाम से एक नाटक भी चलता है, जिसमे कई केस अनसुलझे ही रह जाते है। जिनकी सुनवाई कही नहीं हो सकती।
तो यहाँ सेलर अपना प्रोडक्ट और पैसे, एक या दोनों दोनों खो देता है।
वैसे तो और भी बहुत से नुक्सान है, लेकिन ये दोनों कारण हद से ज्यादा है। अगर 50 आर्डर है तो उसमे से 5 आर्डर में यही स्थिति होती है।
तो अनुमानित प्रॉफिट होगा
50 आर्डर में से 100 रुपये प्रति आर्डर कमाए तो एक दिन का प्रॉफिट 45 x 100 = 4500 ।
तो
5 आर्डर में नुकसान - अगर प्रोडक्ट का दाम 1000 का हुआ तो यह नुकसान = 1000 x 5 = 5000 प्रतिदिन का।
अगर प्रोडक्ट का दाम 500 का हुआ तो यह नुकसान = 500 x 5 = 2500 प्रतिदिन का।
बाकि का पैकिंग, कूरियर का खर्चा, एम्प्लोये और ऑफिस का खर्चा और समय की बर्बादी अलग से।
तो इसी बात पर ठोको ताली
इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप (छोटे, मध्यम और बड़े सेलर ) ऑनलाइन कुछ कर ही नहीं सकते या करना ही नहीं चाहिए। तो इसके लिए भइया हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करना पड़ेगा ताकि अगली पोस्ट आपकी ईमेल में ही प्राप्त हो जाए।
तो इन disadvantages of selling on Amazon, Why I stopped selling on Amazon,. मैं ऐसे Amazon sellers से प्रार्थना करता हूँ कि वो अपना Feedback अवश्य दे, जो मेरे अनुभव से सहमत और असहमत है।
डिस्क्लेमर - यह पोस्ट एक अमेज़न सेलर का अपना रिव्यु, या अनुभव है। लेखक का भाव किसी कंपनी को नुकसान पहुंचाने का नहीं, बल्कि उसे स्वयं हुए नुकसान से उपजे अनुभव को बताने अर्थात रिव्यु या फीडबैक का है। इसे केवल रिव्यु या फीडबैक के रूप में ही देखे।
I also tried to write my thoughts in 2022. You can see here - Should I sell on marketplaces in India? Online Sellers
FAQs (According to my review)-
Is Selling on Amazon Worth it?
According to my review, it is just okay, but not very profitable, you may also get lost or you may get little profit. understand according to my review.
Is selling on Amazon profitable in India
No, Because too many fraud customers are activated on online marketplaces.
What are the disadvantages of selling on Amazon?
you may expose your product market, and competitors of your product, negatively review your product, and receive too many fake orders.
Why selling on Amazon is not profitable?
It depends, you can make short-term money but in the long term, any can happen.
COMMENTS